बुलंदशहर, अगस्त 13 -- अहार क्षेत्र में स्थित ऐतिहासिक अवंतिका देवी मंदिर पर गंगा की बाढ़ से खतरा बन गया है। गंगा की बाढ़ उसी टीले पर नीचे की ओर कटान कर रही है, जिस टीले पर मंदिर स्थित है। मंदिर को बाढ़ से बचाने के लिए वर्षो पहले कराया गया बोल्डर पिचिंग कार्य कई जगह से छतिग्रस्त हो गया है। सिद्ध बाबा गंगा घाट पर गंगा बड़े स्तर पर कटान कर रही है,घाट पर एक मात्र बचे हनुमान मंदिर भी पूरी तरह से बाढ़ की चपेट में है। गंगा के रौद्र रूप को देखकर खादरवासी सहमे हुए है। मंगलवार की सुबह गंगा के जलस्तर में करीब डेढ़ फीट की गिरावट देखने को मिली है,लेकिन जलस्तर में गिरावट के बावजूद भी गंगा में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। गंगा ने किनारों की तरफ कटान करना शुरू कर दिया है। अवंतिका देवी मंदिर एक ऊंचे टीले पर स्थित है, जिसके तीनों साइड से होकर गंगा की मुख्य धारा ब...