बिजनौर, अगस्त 25 -- भले ही गंगा नदी का जल स्तर कम हुआ हो पर वालावाली क्षेत्र में गांव लालपुर के पास गंगा नदी द्वारा किए जा रहे कटान से क्षेत्र के किसान परेशान है। रालोद नेताओं ने मौके पर पहुंचकर गंगा नदी के कटान को देखा। रालोद ने किसानों को हो रही भारी क्षति को देखते हुए प्रशासन से कटान रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है। इस बार पहाड़ी क्षेत्र में भारी वर्षा के कारण जिले की नदियां उफान पर रही। अब गंगा नदी का जलस्तर लगातार घट रहा है। पर अब गंगा नदी गांव लालपुर के पास लगातार कटान कर रही है। शनिवार को रालोद के जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह आचार्य प्रदेश महासचिव चौधरी ब्रजवीर सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष महावीर सिंह ढाका युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव शिवम राणा सहित रालोद के कई नेता गांव लालपुर के पास गंगा नदी के द्वारा किए जा रहे कटान का ज...