हापुड़, मई 19 -- यू तो गंगा के इस ओर अमरोहा जिले का कई सौ एकड रकबा है, परंतु दो गांव परमानेंट ही गंगा के इधर बसे हुए हैं। गंगा के दोने छोर की दूरी अगर नाव से पार की जाए तो कम है। जबकि अगर रास्तों से जाया जाए तो ग्रामीणों की अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए 40 किलोमीटर दूर जाना पड़ रहा है। जबकि गढ़ नगर से कुल 10 किलोमीटर की दूरी पर बसे हुए है। डीएम ऑफिस में पहुंचकर समाजिक संगठन ने दोनों गांवों को हापुड़ जनपद में शामिल कराए जाने की मांग की है। गंगा किनारे वाले जनपद अमरोहा के गांव को गढ़ में जोड़े जाने की मांग करते हुए सामाजिक संगठन ने इससे होने वाले फायदे गिनाते हुए प्रमुख सचिव को भी पत्र भेज भेजा है। सामाजिक संगठन मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण संघ के राष्ट्रीय महासचिव पंकज लोधी ने प्रमुख सचिव के साथ ही डीएम को ज्ञापन दिया है। जिसमें उल्ल...