गंगापार, जनवरी 20 -- माघ मेला प्रयागराज के पावन अवसर पर ह्यूमन अपलिफ्टमेंट, डेवलपमेंट एंड सोशल अवेयरनेस (हुडसा) संस्था के शिविर में गंगा स्वच्छता एवं प्रयाग महात्म्य विषय पर विचार गोष्ठी हुई। इसमें गंगा की पवित्रता, स्वच्छता के सामाजिक दायित्व तथा प्रयागराज के आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व पर गहन विमर्श हुआ। मुख्य वक्ता वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज त्रिपाठी ने कहा कि गंगा केवल नदी नहीं, बल्कि भारत की सांस्कृतिक चेतना और आस्था की जीवनरेखा है। वरिष्ठ आचार्य सच्चिदानंद द्विवेदी ने प्रयाग महात्म्य पर प्रकाश डाला। संचालन हुडसा के सचिव डॉ. मणि शंकर द्विवेदी ने किया। अधिवक्ता राजेन्द्र मिश्र 'बबुआन' ने कहा कि हुडसा संस्था शिक्षा, सामाजिक जागरूकता और डिजिटल साक्षरता के साथ-साथ गंगा स्वच्छता जैसे राष्ट्रीय महत्व के विषयों पर निरंतर सक्रिय भूम...