श्रीनगर, अगस्त 19 -- गंगा नदी की स्वच्छता को लेकर सख़्ती बरतते हुए जिलाधिकारी पौड़ी स्वाति एस भदौरिया ने कहा कि नदी किनारे कूड़ा फेंकना किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हाल ही में गंगा में कूड़ा फेंकते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को दोषी व्यक्ति पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। कहा कि गंगा और अन्य नदी किनारों पर कूड़ा फेंकने की अनुमति नहीं है और नियम तोड़ने वालों पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने बताया कि जो लोग अपने घर या प्रतिष्ठान का कूड़ा अलग-अलग श्रेणियों में नहीं देंगे, उनका यूजर चार्ज दुगना किया जाए। उन्होंने साफ-सफाई और कचरा प्रबंधन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त न करने की बात कही।डीएम ने जिस स्थान पर कूड़े के ढेर थे, वहां पर "वेस्ट टू वंडर पार्...