आगरा, नवम्बर 6 -- गंगा की स्वच्छता के लिए अब गंगा समिति के साथ वन विभाग और डब्लू डब्लू एफ इंडिया भी सहयोग में जुटी हैं। इसमें छात्र-छात्राओं को जोड़कर स्वच्छता के लिए माहौल तैयार किया जा रहा है। गंगा घाटों पर स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। सोरों में हरपिदी गंगा समेत तीर्थ नगरी के मंदिरों के आसपास भी स्वच्छता अभियान चलाया गया। शुरुआत सुबह प्रभात फेरी के साथ हुई। जिसमें भागीरथी इंटर कॉलेज, सोरों एवं एसजीएम जूनियर हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। छात्र-छात्राओं ने नगरवासियों को स्वच्छता एवं नदी संरक्षण का संदेश देते हुए स्वच्छता शपथ, हस्ताक्षर अभियान, सफाई अभियान एवं श्रमदान के माध्यम से गंगा स्वच्छता का संदेश दिया। इस दौरान घाट परिसर में व्यापक सफाई कार्य भी किया गया। इस दौरान वन क्षेत्रीय अधिकारी विवेक कुमार ने स्वच्छता...