हरिद्वार, सितम्बर 20 -- हरिद्वार, संवाददाता। एनजीटी के विशेषज्ञ सदस्य डॉ. अफरोज अहमद ने शनिवार को बैठक में निर्देश दिए कि मां गंगा और उसकी सहायक नदियों को स्वच्छ और निर्मल बनाए रखने के लिए आम जनमानस को जागरूक किया जाए। कम्युनिटी रेडियो और धर्म गुरुओं, पर्यावरण विशेषज्ञों के माध्यम से गंगा के धार्मिक महत्व पर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होंने जिला प्रशासन की पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन की पहल की सराहना की। उन्होंने एचआरडीए सभागार में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, प्लास्टिक उन्मूलन, सीवरेज प्रबंधन और औद्योगिक इकाइयों में प्रदूषण नियंत्रण के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कूड़ा निस्तारण और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लान को बेहतर ढंग से संचालित करने, किसी भी प्रकार से ठोस अपशिष्ट या औद्योगिक केमिकल युक्त पानी गंगा में नहीं जाने देने और ऐसे स्थानों पर स...