वाराणसी, दिसम्बर 19 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। काशी में कबीर की कालजयी विरासत का उत्सव महिंद्रा कबीरा फेस्टिवल शुक्रवार की शाम शुरू हुआ। महिंद्रा समूह द्वारा स्थापित और टीमवर्क आर्ट्स द्वारा निर्मित इस फ़ेस्टिवल में प्रतिष्ठित संगीतकार, विद्वान और सांस्कृतिक साधक शामिल हो रहे हैं। शुक्रवार की शाम मां गंगा की आरती के बाद 'कबीरियत' से उत्सव का आगाज हुआ।ऐतिहासिक गुलेरिया कोठी में गंगा आरती के बाद महिंद्रा समूह के वाइस प्रेसिडेंट एवं कल्चरल आउटरीच के हेड जय शाह और टीमवर्क आर्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर संजॉय के. रॉय ने स्वागत वक्तव्य दिए। शाम के सत्र में कबीरचौरा मठ आश्रम से जुड़े शिक्षक, शोधकर्ता और धर्मशास्त्री उमेश कबीर ने कबीर के जीवन और दर्शन पर अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का समापन 'कबीरियत' के अंतर्गत रहमत-ए-नुसरत समूह द्वारा प्...