कौशाम्बी, जुलाई 16 -- भरवारी, हिन्दुस्तान संवाद संदीपन गंगा घाट पर बुधवारसुबह स्नान करने गया एक किशोर गहरे पानी में समा गया। गनीमत ये रही कि उसके साथी बाल-बाल बच गए। एसडीआरएफ ने स्थानीय गोताखोरों के साथ मिलकर करीब चार घंटे बाद किशोर का शव बरामद किया। घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर हाल बेहाल है। भरवारी कस्बे की लखन लाल कॉलोनी का रहने वाला 17 वर्षीय निखिल कुमार गुप्ता पुत्र स्व. जगदीश प्रसाद उर्फ जनता गुप्ता बुधवार की सुबह पड़ोस में रहने वाले अपने दो साथियों 18 वर्षीय रोहित गुप्ता और 15 वर्षीय सत्यम पटेल के साथ गंगा स्नान करने संदीपन घाट गया था। स्नान के दौरान अचानक पैर फिसलने के कारण निखिल गहरे पानी में समाने लगा। यह देख साथ रहे उसके दोस्त चीखते-चिल्लाते हुए पानी से बाहर भाग आए। हालांकि, पहले उन्होंने उसे बचाने का भी प्रयास किया था...