कौशाम्बी, जून 15 -- गंगा के सिहोरी घाट पर शनिवार की दोपहर पैर धुलते वक्त गहरे पानी में समाए किशोर का रविवार को दूसरे दिन भी सुराग नहीं लग सका। लखनऊ से आई एसडीआरएफ की टीम ने पांच किमी तक उसकी तलाश की। स्थानीय गोताखोर भी डुबकी लगाते रहे। किशोर के अता-पता नहीं चलने से उसके परिजनों की रो-रोकर हालत खराब है। कोखराज थाना क्षेत्र के सिहोरी गांव का 14 वर्षीय आलीशान पुत्र बबलू कक्षा पांच का छात्र है। शनिवार की दोपहर वह पड़ोस में रहने वाले अपने साथी 20 वर्षीय अफान व 14 वर्षीय मसकूर के साथ स्नान करने गांव के बाहर गंगा घाट गया था। स्नान के बाद तीनों दोस्त बाहर निकल आए। पैदल चलने पर उनके पैर में रेत लग गई थी। इस पर तीनों फिर से गंगा के तट पर पहुंचे और पैर धुलने लगे। पैर धुलने के दौरान आलीशान गहरे पानी में जाकर डूब गया था। कोखराज इंस्पेक्टर चंद्रभूषण मौ...