बुलंदशहर, जनवरी 14 -- बुलंदशहर। जिले में बुधवार को मकर संक्रांति का पर्व पूरे हर्षोल्लास और धार्मिक वातावरण में मनाया गया। कड़ाके की ठंड भी श्रद्धालुओं की आस्था को डिगा नहीं सकी। तड़के से ही अनूपशहर, अहार, नरौरा और कर्णवास के पवित्र गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। हर-हर गंगे के जयघोष के बीच भक्तों ने गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित किया। स्नान के बाद सूर्य देव को अर्घ्य देकर विश्व कल्याण और परिवार की सुख-शांति की कामना की गई। बुधवार को मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में सुबह से ही शुभ मुहूर्त में पूजा-अर्चना का दौर शुरू हो गया। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने के साथ ही खरमास समाप्त हो गया और मांगलिक कार्यों के द्वार खुल गए। पुण्य काल के दौरान श्रद्धालुओं ने मंदिरों में जाकर माथा टेका और भगवान को तिल व...