हापुड़, अक्टूबर 22 -- कार्तिक पूर्णिमा के पवित्र गंगा स्नान की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। इस बार गंगा मेला क्षेत्र में स्वच्छता और सुविधाओं पर विशेष जोर दिया गया है। जिला प्रशासन ने मेला स्थल पर 1200 से अधिक सफाई कर्मियों को तैनात किया है, जो चौबीसों घंटे घाटों और मार्गों की सफाई पर नजर रखेंगे। कल से मेला स्थल पर श्रद्धालुओं का आगमन शुरु हो जाएगा। गंगा तट पर बनाए गए 12 अस्थाई घाटों पर श्रद्धालुओं के स्नान की व्यवस्था की जा रही है। सभी घाटों पर चेंजिंग रूम, गंगा में बैरिकेडिंग, और पांच सौ से अधिक मोबाइल टॉयलेट लगाए जा रहे हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। मेला क्षेत्र में प्रवेश और निकास के लिए चार प्रमुख चौराहे तैयार किए जा रहे हैं, जिन्हें आकर्षक ढंग से सजाया जाएगा। वहीं, व्यापारियों ने अपने-अपने स्टॉल और दु...