चंदौली, जुलाई 17 -- पीडीडीयू नगर, हिटी। गंगा में बढ़ाव बुधवार को दोपहर बाद थम गया। इससे तटवर्ती इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है। बुधवार की शाम छह बजे तक गंगा का पानी चेतावनी बिंदु से 1.31 मीटर नीचे तक पहुंच गया था। लेकिन पानी थमने से फिलहाल बाढ़ का खतरा टला है। लेकिन फिर बढ़ाव शुरू हो गया तो इस बार जिले के चार दर्जन से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में आ सकते हैं। इधर चार दिनों से गंगा में तेजी से बढ़ाव के चलते बाढ़ का खतरा भी मंडराने लगा था। जलस्तर बढ़ने के साथ ही ग्रामीण किनारे से अपना सामान समेटने लगे हैं। वहीं बलुआ घाट पर श्मशन घाट डूबने के साथ ही किनारे की दुकानों के पास पानी पहुंच गया था। जिले में गंगा का चेतावनी बिंदु 70.26 मीटर है। गंगा का पानी बुधवार की शाम छह बजे तक 1.31 मीटर नीचे था। इससे तटवर्ती गांव के ग्रामीणो की बेचैनी बढ़ गयी ...