शाहजहांपुर, सितम्बर 8 -- गंगा की बाढ़ से प्रभावित मिर्जापुर के आज़ादनगर मोहल्ले में सोमवार सुबह छह वर्षीय बच्ची नेहा की बुखार से मौत हो गई। नेहा, राजू की पुत्री थी। नेहा को बीते चार दिनो से बुखार आ रहा था। परिवार के लोग झोलाछाप ङाक्टर से दवा लेते है। परिवार के लईक ने बताया है कि बाढ़ के कारण गांव पानी से घिरा हुआ है , जिस कारण बच्ची को इलाज के लिए बाहर नही ले जा सके। सही इलाज न मिल पाने की वजह से बच्ची की हालत बिगड़ गई। सोमवार सुबह बच्ची ने दम तोङ़ दिया। गांव निवासी आदिल , नाजिम , साबिर आदि ने बताया कि बीते ङेढ़ माह से बाढ़ग्रस्त इलाके में न तो स्वास्थ्य विभाग की टीम अभी तक पहुंची है न और न ही दवाइयों की उपलब्धता हो पा रही है। बुखार और अन्य बीमारियों से पीड़ित कई बच्चे व बुजुर्ग इलाज के अभाव में परेशान हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द रा...