गंगापार, अगस्त 28 -- गंगा में आई बाढ़ वजह से किसानों का जीना दुश्वार हो गया है। गंगा का बढ़ता जलस्तर देख किसानों को दिन रात चिंता सताए जा रही है। बुद्धू का पूरवा, महाराजपुर, मोतीलाल का पूरा, नरहा समेत कई गांवों के किसानों द्वारा खेतों में तैयार की जा रही धान व हरी सब्जियां गंगा की बढ़ती बाढ़ में समा गई है। मुबारकपुर पूरन कछार के ग्राम प्रधान राम नारायण यादव ने बताया कि गंगा का जलस्तर बढ़ने से किसानों द्वारा तैयार की जा रही परवल भांटा, धान के साथ ही अन्य फसलें डूब गई है। जिसके कारण किसानों का चिंतित होना स्वाभाविक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...