आगरा, फरवरी 2 -- गंगानदी की बाढ़ में जर्जर हुई सड़कों व टूटी पुलियों से लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतें हो रही है। पांच माह बाद भी इन पुलिया के निर्माण की सुध किसी को नहीं आई है। ग्रामीणों के लगातार मांग का भी असर नहीं हो रहा है। गंगा किनारे गांवों में फसलों के साथ ही सड़कें व पुलिया भी बाढ़ की चपेट में आई हैं। पटियाली क्षेत्र में गांव बहौरा से राजेपुर कुर्रा तक जाने वाली पुलिया गंगा की बाढ़ में क्षतिग्रस्त हो गई। इस मार्ग पर 20 गांवों के लोग हर रोज आवागमन करते हैं। ग्रामीणों ने इस पुलिया के निर्माण की मांग कई बार अधिकारियों से की। उसके बाद भी किसी को पुलिया के निर्माण की सुध नहीं आई। वाहन चालक इस पुलिया के टूटी होने की वजह से वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग आवागमन के लिए कर रहे हैं। सोरों के गांव दतलाना में आई बाढ़ से भी पुलिया ध्वस्त हो गई...