मुंगेर, अगस्त 13 -- बरियारपुर, निज संवाददाता। मंगलवार की शाम बरियारपुर थानाक्षेत्र के दीवानी टोला निवासी भवेश कुमार के 17 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार की घर के पास बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई। गोताखोर की मदद से शव को निकाला गया। जानकारी के अनुसा मंगलवार की शाम करीब 5 बजे दीवानी टोला गांव स्थित अपने घर के पास गंगा के पानी में स्नान कर रहा था। इसी क्रम में पैर फिसल गया तथा गहरे पानी में चला गया। परिजन ने खोजबीन की लेकिन पता नहीं चला। इसके बाद गोताखोर पहुंचकर शव बरामद किया। सूचना मिलने पर बरियारपुर थानाध्यक्ष वीरभद्र सिंह पहंुचे। परिजनों से पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया है। किशोर की मौत से परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...