कानपुर, अगस्त 9 -- कानपुर। गौड़ ब्राह्मण युवा मण्डल और अखंड ब्राह्मण मंच ने शनिवार को गुप्तार घाट पर 63वां श्रावणी उपाकर्म मनाया। सभी ब्राह्मणों ने गंगा में खड़े होकर हेमाद्रिक संकल्प किया। कुशा, दूर्वा, लता पत्ती, गाय के गोबर आदि से स्नान किया। पंडित आनंद गौड़ ने बताया कि ब्राह्मणों को अपना तेज बढ़ाने के लिए श्रावणी उपाकर्म अवश्य करना चाहिए। यज्ञोपवीत मंत्रों से अभिमंत्रित यज्ञोपवीत ही धारण करने चाहिए। यह अनुष्ठान श्रावण मास की पूर्णिमा को किया जाता है, इसलिए इसे श्रावणी कहा जाता है। इस दौरान पं.विनय अवस्थी, पं.कृष्ण कुमार शर्मा, पं.सुशील गौड़, पं.पवन गौड़, पं.आशीष गौड़, पं.श्रीश गौड़, अमित गौड़, सुमित गौड़ करताली, पं.अनिल शर्मा, पं.मदन गौड़, अंकित गौड़, वागीश गौड़, शुभम गौड़, कार्तिकेय गौड़, श्रीमन नारायण, अजीत, जय शर्मा आदि मौजूद रहे।...