प्रमुख संवाददाता, नवम्बर 27 -- रूस की कंपनी एलएलसी मल्टी इंटर रीजनल ने रिंग रोड प्रोजेक्ट के तहत प्रदेश का सबसे लंबा और चौड़ा नदी पर बनने वाले पुल को बनाने का काम शुरू कर दिया है। बिठूर के गंगा वैली के पीछे कंपनी ने प्लांट लगाया है। कंपनी के इंजीनियरों ने डेरा डाल दिया है और ड्राइंग तैयार कर ली गई है। अब गंगा की धारा के बीच पीयरों की बुनियाद डालने का काम शुरू किया जाएगा। पुल की लंबाई साढ़े तीन किमी और चौड़ाई सिक्सलेन होगी। रिंग रोड के पैकेज टू-ए के तहत साढ़े आठ किमी के इस सेक्शन में अहम काम नदी पर पुल बनाने का है। 736 करोड़ रुपये से भारतीय कंपनी एमएमसी के साथ मिलकर काम किया जा रहा है। पुल बनाने में कुल लागत 972 करोड़ रुपये आएगी। 93 किमी लंबी रिंग रोड के तीन पैकेजों और पैकेज टू का एक हिस्सा (टू-बी) पर पहले से ही काम चल रहा है। अब टू-ए पैके...