हरिद्वार, मई 4 -- रविवार की सुबह श्यामपुर क्षेत्र के नमामि गंगे घाट पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब रेत-बजरी ढोने गंगा में उतरे दो युवक तेज बहाव में फंस गए। गनीमत रही कि मौके पर समय रहते पहुंचे आपदा मित्रों ने दोनों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। पुलिस के मुताबिक सजनपुर पीली निवासी अंकुल और भोलू भैंसा बुग्गी के साथ गंगा में रेत-बजरी निकालने के लिए उतरे थे। अचानक नदी का जलस्तर बढ़ गया और बुग्गी तेज धारा में बह गई। अपनी जान और मवेशियों को बचाने के लिए दोनों युवक गंगा के बीच बने एक टापू पर जा फंसे और वहां से मदद के लिए चिल्लाने लगे। सूचना मिलते ही आपदा प्रबंधन से जुड़े आपदा मित्र शुभम और अमित घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। दोनों ने लाइफ जैकेट की मदद से गंगा की तेज धार में उतरकर युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला। घटना के बाद ...