बिजनौर, सितम्बर 11 -- गंगा की तेज रफ्तार धारा के सामने रावली तटबंध अभी भी कमजोर साबित हो रहा है। हालात पर काबू पाने के लिए सिंचाई विभाग और एनएचएआई की संयुक्त टीम लगातार मेहनत कर रही है। प्रभारी मंत्री के मौके पर फटकार लगाने के बाद काम की रफ्तार तेज हुई है और अब मशीनों के साथ-साथ सैकड़ों ग्रामीण भी रात-दिन तटबंध को बचाने में जुटे हुए हैं। रावली तटबंध पर गंगा का दबाव लगातार बना हुआ है। नदी की धारा इतनी तेज है कि बांध पर डाली गई मिट्टी और पत्थर बार-बार बह जाते हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एनएचएआई की ओर से गार्डर और बैरियर लाकर लगाए गए हैं, ताकि पानी की सीधी मार से बांध को बचाया जा सके। वहीं पोकलेन, जेसीबी, डंफर और मशीनें चौबीसों घंटे काम कर रही हैं। अधिकारियों के अनुसार अब तक करीब 380 मीटर लंबाई में नया बंधा तैयार कर लिया गया है। बुधवा...