हरिद्वार, जून 20 -- गंगा नदी में नहाने गया एक युवक तेज धारा की चपेट में आकर लापता हो गया। युवक अपने छोटे भाई के सामने लापता हुआ। छोटे भाई ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन बड़ा भाई गंगा में लापता हो गया। घटना शुक्रवार दोपहर 1 बजे थाना श्यामपुर क्षेत्र के गांव नौकी दासोवाली की है। जहां 19 वर्षीय मौ. अबजूर पुत्र मुस्तफा अपने भाई शाहरुख के साथ गंगा में नहाने गया था, लेकिन जैसे ही उसने डुबकी लगाई, तेज बहाव में बह गया। परिजनों के अनुसार, दोनों भाइयों को तैरना नहीं आता था। भाई की आंखों के सामने अबजूर गंगा की लहरों में हाथ-पैर मारता नजर आया और फिर कुछ ही क्षणों में बहाव में ओझल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...