बुलंदशहर, जनवरी 22 -- अनूपशहर। गंगा द्वारा छोड़ी गई रेती में स्थानीय किसानों द्वारा बोई गई पॉलेज व गेहूं की फसल को प्रशासन पर ट्रैक्टर चलाकर नष्ट किया। प्रशासन की कार्रवाई पर किसानों में हड़कंप मच गया। बुधवार की पुल के निकट गंगा द्वारा छोड़ी गई रेती में स्थानीय किसानों ने सैकड़ो बीघा भूमि में टमाटर, खीरा, कद्दू, तरबूज के अलावा गेहूं की फसल की बुवाई की गई। मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई शिकायत पर बुधवार की शाम तहसीलदार संजय कुमार के नेतृत्व मे नायब तहसीलदार खुशबू सिंह, अधिशासी अधिकारी गार्गी त्यागी ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर फसलों पर ट्रैक्टर चलवाकर फसलों को नष्ट कर दिया। प्रशासन की कार्रवाई देख किसानों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे किसानों ने प्रशासन की इस कार्रवाई का विरोध करते हुए अधिकारीयों से नोकझोंक करने लगे। अंधेरा होने पर...