भागलपुर, जनवरी 13 -- बिहपुर थानाक्षेत्र के जमालदीपुर बहियार में रविवार को गंगा नदी की उपधारा में डूबने से एक वृद्ध किसान की मौत हो गई। घटना की सूचना खरीक थाना क्षेत्र के पूर्व जिला पार्षद विजय मंडल ने बिहपुर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही बिहपुर थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला। मृतक की पहचान खरीक प्रखंड के राघोपुर गांव निवासी अवधेश मंडल (85) के रूप में की गई है। वह पेशे से किसान थे और उनका खेत जमालदीपुर दियारा क्षेत्र में स्थित था। परिजनों व ग्रामीणों के अनुसार अवधेश मंडल अक्सर अपने खेत की देखरेख के लिए दियारा क्षेत्र जाया करते थे। आशंका जताई जा रही है कि खेत देखने के दौरान या उपधारा के समीप जाने से ही वे गंगा की उपधारा के किनारे फिसलकर पानी में गिर गए, जिससे उनकी डूबने से मौत हो गई। घटना...