खगडि़या, अक्टूबर 20 -- खगड़िया, हिन्दुस्तान टीम। जिल के परबत्ता थाना क्षेत्र अन्तर्गत वीरपुर टोला दियारा स्थित गंगा की उपधारा में डूबने से एक किसान की मौत हो गई। मृत किसान वीरपुर टोला नयागांव निवासी 70 वर्षीय उमाकांत सिंह बताया जा रहा है। घटना शनिवार शाम की है। शव को स्थानीय गोताखोरों के सहयोग से रविवार को नदी से बरामद किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उमाकांत सिंह शनिवार की दोपहर खेत देखने गंगा की उपधारा के रास्ते दियारा पर गए थे। जब शाम तक वें दियारा से घर नहीं लौटे तो परिजनों की चिंता बढ़ने लगी। सुबह परिजन उपधारा पार कर दियारा स्थित अपना खेत पहुंचा, लेकिन कोई अता पता नहीं चला। परिजनों ने घटना की सूचना स्थानीय सीओ व पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सीओ के निर्देश बाद स्थानीय गोताखोरों को खोजबीन के लिये लगाया गया काफी मशक्कत बाद गंगा की उपधार...