चंदौली, सितम्बर 9 -- दुलहीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के शिवाला चौकी अंतर्गत कुंडा पंप कैनाल पर बीते रविवार को घूमने आए एक किशोर की सेल्फी लेने के दौरान गंगा में गिर गया। उसके डूबने की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। साथ गए अन्य उसके साथी मौके से फरार हो गए। जब पूछताछ शुरू हुई तो उसके साथियों ने सोमवार को घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी। परिजन और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। वाराणसी के जैतपुरा थाना अंतर्गत कई सादुल्लाहपुरा निवासी मोहम्मद इस्माइल का 14 वर्षीय अख्तर कक्षा 9 का छात्र है। वह रविवार को अपने चाचा और अन्य किशारों के साथ कुंडा पंप कैनाल पर गया था। गंगा किनारे सेल्फी लेते समय अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गंगा में गिर गया। उसके बाद उसके साथी घर चले गए। इधर अख्तर की खोजबीन होने लगी। लेकिन वह पता नहीं चला। ...