हापुड़, मई 29 -- खादर में गंगा नदी से सटे गांव गुलालपुर में श्री गुरु ग्रंथ साहिब का अखंड पाठ का आयोजन हुआ। जिसमें आसपास के गांवों के भक्तों ने एकत्र होकर दरबार में पहुंचकर प्रार्थना की। गांव भगवंतपुर, मुकीमपुर, एदलपुर प्रसादीपुर, माखनपुर, कुतुबपुर, नयागांव सहित कई गांवों के सिख समुदाय ने तीन दिवसीय अखंड पाठ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गंगा मैया के प्रति विशेष श्रद्धा और भक्ति प्रकट की गई। पाठ का समापन एक भव्य कीर्तन के साथ हुआ, जिसमें गुरु ग्रंथ साहिब की गुरु वाणी का गायन किया गया। इस वार्षिक उत्सव में गंगा मैया के ऐतिहासिक और आध्यात्मिक महत्व पर भी चर्चा की गई। ज्ञानी बलविंदर सिंह और ज्ञानी करनैल सिंह ने संगत को गंगा मैया के इतिहास के बारे में जानकारी दी इस मौके पर सुरेंद्र सिंह, बलविंदर सिंह, विक्रमजीत सिंह, कुलवंत सिंह, भारत भूषण गर...