भागलपुर, अगस्त 25 -- सुल्तानगंज में सिंह नक्षत्र के रविवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिलाएं ट्रेन, बस और निजी वाहनों से गंगा किनारे पहुंचीं। उन्होंने गंगा स्नान किया, अजगैवीनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की, और नियम-निष्ठा के साथ सूर्य को भोग लगाकर प्रसाद ग्रहण किया। इस पर्व के कारण बाजारों में चहल-पहल रही और लोग सामर्थ्य के अनुसार फल खरीदते दिखे। पंडितों के अनुसार, यह व्रत महिलाएं अपने पुत्र और पति की सुख-समृद्धि के लिए करती हैं, क्योंकि सिंह नक्षत्र सूर्य का नक्षत्र है और इस दिन का व्रत शुभ फलदायी होता है। हालांकि, गंगा किनारे वाहनों की भीड़ के कारण शहर और घाट पर जाम की स्थिति बनी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...