बिजनौर, मई 5 -- रविवार की शाम 5 बजे पुलकित जाग्रवाल जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे ने गंगा घाट दयालवाला क्षेत्र में 4 युवकों को गंगा किनारे मंदिरा पान व मांस का सेवन करते देखा। परियोजना अधिकारी नमामि गंगे पुलकित जाग्रवाल द्वारा युवकों को समझाने का प्रयास किया गया व आग्रह किया गया कि आप यहां घाट पर मांस व मंदिरा का सेवन न करें। जिसके पश्चात युवकों द्वारा बहस की गई व मारपीट करने का भी प्रयास भी किया गया। पुलकित जाग्रवाल ने बताया कि एक युवक द्वारा अपशब्द भी कहे और आवेश में आकर अपना आधार कार्ड दिखाते हुए बोला कि इसका फोटो खींच लो और जो करना हो वो कर लेना। पुलकित जाग्रवाल ने कहा कि इसकी शिकायत रेंजर महेश गौतम और डीएफओ से कर दी गई है। -------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...