हापुड़, जुलाई 12 -- उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का गढ़मुक्तेश्वर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। वह बिजनौर से दिल्ली लौटते समय शुक्रवार को कुछ समय के लिए गढ़ रुके। इस बीच खादर में स्थित वृद्ध आश्रम में पहुंचकर बुजुर्गों से वार्ता की। जिसके बाद गोशाला में गोवंशों को दुलारा और आश्रम में व्यवस्थाएं देखकर खुश हो गए। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लठीरा स्थित वृद्ध आश्रम का भ्रमण किया और वहां निवास कर रहे बुजुर्गों से आत्मीय वार्ता की। उन्होंने ने वृद्धजनों से उनके स्वास्थ्य, सुविधाओं और देखभाल से जुड़ी व्यवस्थाओं की जानकारी ली। पूर्व मुख्यमंत्री के स्वागत में स्थानीय विधायक हरेंद्र तेवतिया के नेतृत्व में भाजपा के कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित रहे। विधायक तेवतिया ने पुष्प भेंट कर उनका अभिनंदन किया। इस दौरान त्...