मिर्जापुर, नवम्बर 13 -- चेतगंज। चील्ह थाना क्षेत्र के मवैया गांव के सामने गंगा घाट पर बुधवार की सुबह एक युवती का क्षत विक्षत शव उतराया मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस भेज दिया है। पुलिस शव की पहचान कराने का प्रयास कर रही है। चील्ह के मवैया गंगा घाट पर सुबह गांव के लोग स्नान कर रहे थे। तभी गंगा में बहता हुआ एक शव आया और घाट किनारे लग गया। स्नान कर रहे लोगों ने शव देख तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंगा में उतराए मिले शव को बाहर निकलवाया। शव क्षत विक्षत अवस्था में था। चील्ह थानाध्यक्ष रवींद्र भूषण मौर्य ने बताया कि शव लगभग 10 दिन पुराना है। जो पूरी तरह से क्षत विक्षत हो गया है। प्रथम दृष्टया किसी युवती का शव प्रतीत हो रहा है। उम्र लगभग 25 वर्ष होगी। शव को मोर्चरी हाउस ...