प्रयागराज, अगस्त 7 -- गंगा किनारे मोहल्लों से बाढ़ का पानी उतरने के बाद नगर निगम ने यु्द्धस्तर पर सफाई शुरू कर दी है। लोगों को बीमारियों से बचाने के लिए बाढ़ से प्रभावित इलाकों में कीटनाशक का छिड़काव कराया जा रहा है। नगर आयुक्त सीलम साईं तेजा खुद सफाई की निगरानी कर रहे हैं। नगर निगम ने विशेष सफाई अभियान के दूसरे दिन नेवादा अशोक नगर, गंगानगर, राजापुर, सलोरी, बख्शी बाध पम्पिंग, रसूलाबाद, जोंधवल, शंकरघाट, गड्ढा कॉलोनी, करेलाबाग, दारागंज आदि मोहल्लों में सफाई अभियान चालाया। सफाई के बाद मोहल्लों में कीटनाशक और एंटी लार्वा का छिड़काव कराया गया। बाढ़ से प्रभावित मोहल्लों की सफाई के लिए 120 अतिरिक्त सफाई मजदूर लगाए गए है। अतिरिक्त मजदूर अलग-अलग वार्डों से लिए गए हैं। विभिन्न वार्डों से हटाकर विशेष सफाई अभियान में लगाए गए मजदूरों को लेकर पार्षदों ...