मेरठ, नवम्बर 5 -- परीक्षितगढ़। खादर क्षेत्र के खरकाली गांधी घाट के पास तंबुओं का शहर बन गया है। श्रद्धालु भारी सख्या में अपने-अपने वाहनों से तट पर पहुंच रहे हैं। वहीं, लोगों ने अपने परिजनों की आत्मा शांति के लिए दीप दान कर पूजा की । इस बार गंगा जी के किनारे काफी मात्रा में रेती होने के कारण मेला स्थल के लिए काफी पर्याप्त जमीन है। वहीं, मेला भी लगा है जिसमें महिला और बच्चे खरीदारी कर रहे हैं। युवा गंगा किनारे रेती पर कबड्डी खेल रहे हैं। जगह-जगह रागिनी और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आकर्षक का केन्द्र बने हुए हैं। मेले में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है। थाना प्रभारी विजय कुमार राय ने बताया कि महिला पुलिसकर्मी तैनात की गई है जिससे वहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा न लग सके। ब्लॉक प्रमुख ब्रह्म सिंह ने बताया कि मेले में लाइट, स्वास...