फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 1 -- शमसाबाद, संवाददाता। गंगा किनारे तटबंध बनाये जाने की मांग को लेकर ढाईघाट गंगा पुल के पास चल रहा आंदोलन शनिवार को विधायक ने आश्वासन देकर खत्म करा दिया। भूख हड़ताल पर बैठे लोगों को कोल्ड ड्रिंक पिलायी गयी। उन्हें भरोसा दिया गया कि दो साल में तटबंध बनाने का काम होगा। इस पर 465 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इस पर आंदोलनकारी मान गए। ढाईघाट गंगा पुल के पास 26 अक्तूबर से गंगा किनारे के गांवों को बचाने के लिए तटबंध बनाये जाने की मंांग को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू किया गया था। 30 अक्तूबर से भूख हड़ताल शुरू कर दी गयी थी जिस पर 21 लोग बैठे हुए थे। आंदोलनकारियों ने एलान किया था कि जब तक उनकी समस्या का समाधान नही होगा तब तक वह हटेंगे नहीं। शनिवार को अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य, पूर्व चेयरमैन विजय गुप्ता, एसडीएम कायमगंज और सिंचाई वि...