मेरठ, सितम्बर 12 -- प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री और जिले के प्रभारी धर्मपाल सिंह ने घोषणा की है कि हस्तिनापुर के खादर क्षेत्र में गंगा किनारे 10 किमी लंबा बांध बनवाया जाएगा। ग्राम मीरपुर साधू नांगल पहुंचकर मंत्री ने बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत सामग्री वितरित की। गुरुवार को प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह, खीमगिरी महाराज के आश्रम में पहुंचे। जलशक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने कहा कि 12 साल से ग्रामीण बाढ़ का प्रकोप झेल रहे हैं। उन्होंने मंत्री धर्मपाल सिंह से भीकुंड से लेकर शिवनगर तक साढ़े 10 किलोमीटर लंबा तटबंध बनवाने की मांग की। प्रभारी मंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा कि शीघ्र ही बांध निर्माण की परियोजना पर काम होगा। उन्होंने डीएम वीके सिंह को इसका सर्वे करा शीघ्र शासन को भेजने का आदेश दिया। वहीं, डीएम से बाढ़ग्रस्त फसलों का सर्वे कर...