पटना, जनवरी 20 -- दीघा जेपी सेतु टीओपी पुलिस ने गंगा नदी के किनारे मंगलवार को छापेमारी कर बड़ी मात्रा में देसी शराब बरामद की है। इस दौरान 18 जूट एवं 7 प्लास्टिक के बोरों से करीब 50-50 लीटर शराब मिली। कुल मिलाकर 1250 लीटर देसी शराब जब्त की गई। दीघा जेपी सेतु टीओपी प्रभारी सद्दाम हुसैन ने कहा कि शराब तस्कर दियारा से शराब लाकर पटना के तरफ सप्लाई के लिए ला रहा था। जब्त शराब को दीघा थाने को सौंप दिया गया है। दीघा टीओपी जेपी सेतु क्षेत्र में शराब तस्करी के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है। इससे पहले 21 दिसंबर को गंगा नदी में एक नौका से 15 बोरियों में रखी करीब 800 लीटर देशी शराब बरामद कर इंजन सहित नौका जब्त की गई थी। इसी तरह 30 दिसंबर को गंगा नदी में एक नौका से दो बोरियों में करीब 105 लीटर देशी शराब बरामद की गई थी। 4 जनवरी 2026 को गंगा नदी से 8 जूट...