फर्रुखाबाद कन्नौज, फरवरी 13 -- फर्रुखाबाद। जिला गंगा समिति की ओर से मेला श्री रामनगरिया में जन जागरूकता अभियान चलाया गया। जिला परियोजना अधिकारी निहारिका पटेल ने गंगा योद्धाओं के साथ मिलकर कथा,भागवत आदि पांडालों में कथा,भागवत सुन रहे लोगों को गंगा को स्वच्छ अविरल बनाए रखने के लिए जागरूक किया गया। जिला परियोजना अधिकारी निहारिका पटेल ने कहा कि गंगा हमारी पवित्र नदी है।हम सभी एक माह के लिए गंगा के तट पर कल्पवास करते हैं। गंगा मां का पूजन अर्चन करते हैं । परन्तु जब हम वापस जाते हैं तो भारी मात्रा में गन्दगी, प्लास्टिक छोड़ देते हैं। हम सभी जानते हैं की मां गंगा का हमारे जीवन में कितना बड़ा महत्व है । प्रयागराज में महाकुंभ मेले में भी एक ही स्थान पर करोड़ों लोग स्नान के लिए आ रहे हैं। इन सभी को ध्यान में रखते हुए हमें गंगा मां के महत्व को समझना...