भागलपुर, नवम्बर 27 -- भागलपुर। वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से पानी की सप्लाई के लिए पानी इंटेक करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था पर तेजी से काम चल रहा है। कुछ दिन पूर्व ही बरारी वाटर वर्क्स से पानी का इंटेक बंद किए जाने के बाद डब्ल्यूटीपी से पानी की सप्लाई शहर के तीन जलमीनारों में पूरी तरह से बंद हो गई थी। जिसके बाद प्रबंधन ने वैकल्पिक व्यवस्था के लिए चैनल बनाकर वहां मोटर पंप लगाया था। पर एक-दो दिन चलने के बाद यह व्यवस्था भी फेल हो गई। परियोजना निदेशक के निर्देश पर अब चैनल का विस्तार किया जा रहा है। जहां चैनल से एक पोखरनुमा गड्ढे तक पानी लाया जाएगा और यहां से पानी को मोटर के जरिए डब्ल्यूटीपी तक पहुंचाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...