अमरोहा, जुलाई 13 -- नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिंग योजना के तहत जिले के गंगा किनारे के गांवों में प्राकृतिक खेती की जाएगी। चयनित किसानों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। कृषि अफसरों के मुताबिक राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन अंतर्गत प्राकृतिक खेती के लिए जिले के गंगा नदी के किनारे स्थित ग्राम पंचायत में 125 एकड़ के 40 क्लस्टर संचालित किए जाएंगे। उप कृषि निदेशक राम प्रवेश के मुताबिक प्राकृतिक खेती योजना का संचालन कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारी एवं कृषि सखियों के माध्यम से किया जाएगा। प्रत्येक क्लस्टर में दो कृषि सखी चयनित की गई हैं, जिनका प्रशिक्षण कृषि विज्ञान केंद्र गजरौला के वैज्ञानिकों के स्तर पर पूरा किया जा चुका है। उनको प्राकृतिक खेती के लाभ व इसे करने के तरीके, इसमें प्रयोग होने वाले उत्पादों जैसे जीवामृत, घन जीवामृत आदि बनाने की जानका...