प्रधान संवाददाता, अक्टूबर 23 -- पटना जिला प्रशासन की ओर से छठ के लिए खतरनाक और अनुपयोगी घाटों की पहली सूची जारी कर दी गई है। श्रद्धालु यहां नहीं जाएं इसके लिए बैरिकेडिंग कर इन्हें लाल कपड़े से घेरा भी जाएगा। गंगा नदी के घाटों और जलस्तर की वर्तमान स्थिति की अधिकारियों और अभियंताओं की टीम की जांच के बाद खतरनाक और अनुपयोगी घाटों की सूची जारी की गई है। वैसे घाट जहां पानी घटने के कारण दलदल की स्थिति है, उसे अनुपयोगी की सूची में शामिल किया गया है।एलसीटी घाट पर तालाब का होगा निर्माण जिला प्रशासन की ओर से एलसीटी घाट पर कृत्रिम तालाब बनाने का निर्देश नगर निगम को दिया गया है। अभी एलसीटी घाट पर नदी के कटाव, पानी की गहराई, घाटों की भौगोलिक स्थिति आदि बिंदुओं पर आकलन किया जा रहा है। यह भी पढ़ें- जेपी गंगा पथ और अशोक राजपथ पर नहीं चलेंगे वाहन, पटना में...