कन्नौज, अगस्त 17 -- कन्नौज, संवाददाता l बीते कुछ दिनों नरौरा बांध से लाखों क्यूसेक पानी गंगा में छोड़ा गया है l जिससे नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे जिले के तटीय गांव कासिमपुर और बक्शीपुर में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। हालत यह है कि गंगा का जलस्तर शुक्रवार को 125.98 मीटर तक पहुंच गया, जो खतरे के निशान 125.97 मीटर से 1 सेंटीमीटर अधिक है। नरौरा बांध से शनिवार सुबह 1,50,798 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जिसका असर अगले 48 घंटों में कन्नौज जिले में दिखाई देने की आशंका है। गंगा के बढ़ते जलस्तर के चलते कासिमपुर गांव के कई घर जलमग्न हो गए हैं। ग्रामीणों की रोजमर्रा की जिंदगी बुरी तरह प्रभावित हो रही है। खेतों में पानी भर गया है और पशुधन को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना ग्रामीणों के लिए चुनौती बन गया है। गांव की गलियां जलभराव के क...