बदायूं, अप्रैल 26 -- गंगा एक्सप्रेस-वे के कार्य के चलते ग्राम नौनी टिकन्ना के पास मनमर्जी तरीके से ठेकेदार बिना जानकारी एवं वैकल्पिक व्यवस्था के गंगा के बहाव को रोक दिया है। जिसके कारण दर्जनों किसानों की तैयार पालेज की फसलें जलमग्न होकर चौपट हो गई। पालेज में लगभग तैयार हो चुके तरबूज, खरबूज, खीरा, ककड़ी, करेला व कद्दू आदि पानी भर जाने नष्ट हो चुके हैं। किसानों को भारी नुकसान हुआ है। शुक्रवार को नौनी टिकन्ना के ग्रामीणों ने एसडीएम से शिकायत की है। शिकायती पत्र में पीड़ित किसानों ने बताया है कि निजी व पेशगी की जमीन पर उधार व कर्ज के साथ पालेज की फसल को तैयार किया। मगर किसानों की फसल को गंगा के पानी ने बर्वाद कर दिया है। शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिसके बाद दुखी व पीड़ित किसानों ने अपनी व्यथा भाजपा आईटी विभाग के जिला सह संयोजक दे...