चंदौली, जुलाई 14 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। गंगा के बढ़ते जलस्तर से तटवर्ती गांव के ग्रामीणों को फिर से बाढ़ की चिंता सताने लगी है। रविवार से सोमवार तक करीब साढ़े चार फीट पानी बढ़ा है। पुराना महिला चेंजिंग रूम डूबने के कगार पर है। पानी के बढ़ते रफ्तार से ग्रामीण सहमे हुए है। गंगा का जलस्तर अब तेजी से बढ़ रहा है।बलुआ घाट पर पुराना महिला चेंजिंग रूम डूबने के कगार पर है। बलुआ घाट पर यात्री प्रतीक्षालय में भी पानी घुस गया है । गंगा में लगातार जलस्तर बढ़ने से गंगा नदी के तटवर्तीय इलाकों के किसानों और ग्रामीणों में भय व बेचैनी बढ़ती जा रही है। गगां तटवर्ती गांव भुपौली, डेरवा, महड़ौरा, कांवर, पकड़ी, महुअरिया, विसुपुर , महुआरी खास, सराय , बलुआ, डेरवाकला, महुअर कला, हरधन जुड़ा, गंगापुर, पुराबिजयी , पुरागणेन, चकरा, हरधनजुड़ा, सोनबरसा, टांडाकला, महमद...