भागलपुर, अगस्त 6 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता गंगा के जलस्तर में वृद्धि होने के कारण टीएमबीयू के पिछले हिस्से में पानी भर गया। इस कारण दिलदारपुर के काफी संख्या में ग्रामीण विवि परिसर में डेरा डालने लगे हैं। विवि प्रशासन के मुताबिक मंगलवार को सीनेट हॉल के समीप लगाए गए गेट का ताला ग्रामीणों ने जबरन तोड़ दिया। जब प्रॉक्टर डॉ. अर्चना साह विवि के गार्ड के साथ पहुंची तो ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया, इसी बीच प्रॉक्टर को बिना ताला लगाए बैरंग लौटना पड़ा। उन्होंने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे लोग नहीं माने। इसके बाद विवि प्रशासन अपने स्तर से कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी कर रही है। दरअसल, राष्ट्रपति के संभावित कार्यक्रम को लेकर विवि में जोरशोर से चल रही है। कुछ दिनों पूर्व जब गंगा के जलस्तर में वृद्धि हुई तो ग्रामीणों न...