संभल, जुलाई 24 -- पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के कारण एक बार फिर गंगा नदी का जल स्तर बढ़ गया है। बबराला से लेकर राजघाट व नरौरा तक जलस्तर में तेजी से वृद्धि देखी जा रही है, जिससे गंगा किनारे बसे गांवों के लोगों में चिंता की लहर दौड़ गई है। हालांकि राहत की बात यह है कि मैदानी क्षेत्रों में वर्षा की तीव्रता कम है, जिससे अभी खतरे की स्थिति नहीं बनी है। प्रशासन की ओर से लगातार गंगा के जल स्तर की निगरानी की जा रही है और प्रतिदिन रिपोर्ट शासन को भेजी जा रही है। गौरतलब है कि गुन्नौर तहसील क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांव हर साल बाढ़ की मार झेलते हैं। फसलें नष्ट होती हैं और कई बार तो ग्रामीणों को पलायन तक करना पड़ता है। वर्ष 2010 की भयावह बाढ़ की याद आज भी लोगों के जेहन में ताजा है, जब भारी धन-जन की क्षति हुई थी। पंडित सत्यम मिश्रा ने ...