हरिद्वार, जून 1 -- धर्मनगरी में रविवार को सुबह भागीरथी बिंदु से गंगा की धारा रुकने के बाद उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र के विभिन्न घाटों पर स्नान करने पहुंचे लोग मायूस हो गए। जल विहीन होने के बाद लोग घाटों गंगा में डुबकी लगाने से वंचित रहे। साथ ही खड़खड़ी श्मशान घाट पर दाह संस्कार करने पहुंचे परिजनों को भी गंगा में जल नहीं मिलने से दिक्कतें उठानी पड़ीं। जहां तीन फिट से अधिक जल रहता था, वहां पर एक फिट से कम जल रविवार को नजर आया। रविवार को सुबह के समय गंगा का जल स्तर घटने के कारण भागीरथी बिंदु से गंगा में जल का प्रवाह बंद हो गया। इस कारण उत्तरी हरिद्वार के कई घाटों पर लोगों को आचमन करने लायक जल नहीं मिल सका। श्मशान घाट पर स्थानीय लोगों और बाहर से आने वाले यात्रियों को अपने परिजनों का दाह संस्कार करने में परेशानी हुई। यहां रोजाना करीब 40 शवों का द...