भागलपुर, अगस्त 8 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान टीम। गंगा कितनी उफान पर है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अब सबौर के आगे गोराडीह में भी मुसीबत बढ़ गई है। पानी अब दक्षिणी इलाके में फैल रहा है। गुरुवार को गंगा का पानी गोराडीह के नदियामा मुख्य मार्ग पर चढ़ गया और आवागमन ठप हो गया है। वहीं नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड में गंगा की कलवलिया धार से पानी पीछे की ओर फैल रहा है। बुधवार को यहां भी सैदपुर-सुकटिया सड़क पर पानी चढ़ गया जिससे आवागमन बाधित है। बाढ़ से घिरे लोग परेशान हैं। गोराडीह और जगदीशपुर के कुछ इलाके के लिए फिलहाल राहत यह है कि चांदन का जलस्तर कम हो रहा है। गुरुवार को गोराडीहा के विरनौध-सन्हौला मुख्य सड़क पर नदियामा के पास पानी करीब तीन फीट चढ़ गया जबकि योगिया जाने वाली सड़क तो पूर्ण रूप से पानी में डूब गई है। नदियामा उपस्वास्थ्य केन्द...