चंदौली, दिसम्बर 20 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। बाढ़ बारिश के बार गंगा का पानी घटने के बाद टांडाकला स्थित गंगा घाट के किनारे बसे ग्रामीणों की सुरक्षा और कटान रोकने के लिए पत्थर के बोल्डर लगाने का कार्य फिर से शुरू हो गया है। बरसात के दिनों में गंगा के जलस्तर में तेजी से वृद्धि होने के कारण यह महत्वपूर्ण कार्य बीच में ही रोक दिया गया था। टांडाकला घाट पर करार पर बसे ग्रामीणों के मकानों को गंगा के कटान से लगातार खतरा बना रहता था। इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए शासन से लगभग 3.80 लाख रुपये की लागत से लगभग 200 मी पत्थर के बोल्डर लगाने का कार्य शुरू कराया गया था। गंगा में बाढ़ का पानी आने से कार्य को अधूरा छोड़ना पड़ा था। ग्रामीण चिंतित थे कि कार्य रुक न जाय। अब गंगा का पानी उतर जाने और बाढ़ की स्थिति सामान्य होने के बाद, ठेकेदार द्वारा कटा...