चंदौली, जुलाई 3 -- पीडीडीयू नगर/चहनियां, हिटी। पिछले महीने बेतहाशा गर्मी और तपिश से लोग बेहाल थे। गंगा का जलस्तर भी काफी कम हो गया था। गंगा में कई जगहों पर रेत के टीले उभर आए थे। इसकी वजह से नरायनपुर और भूपौली पंप कैनाल के संचालन पर पिछले दिनों केंद्रीय जल आयोग ने पत्र जारी कर रोक लगा दी थी। लेकिन मानूसन की दस्तक के बाद उत्तराखंड और पूर्वी एवं पश्चिमी यूपी में हो रही लगातार भारी बारिश से गंगा का जलस्तर अब तेजी से बढ़ने लगा है। 24 घण्टे में करीब एक जलस्तर बढ़ा है। इससे घाट की सीढ़ियां और किनारे बना गंगा मंदिर पानी में डूब गया है। जिले में तेजी से जलस्तर बढ़ने के साथ ही गंगा के तटवर्ती किसानों और ग्रामीणों को बाढ़ की चिंता सताने लगी है। पड़ाव से लेकर भूपौली, कैलावर, बलुआ, धानापुर, महुंजी तक करीब 48 गांव बाढ़ से प्रभावित होते हैं। इससे लाखों की ...