हापुड़, अगस्त 4 -- गंगा का जल स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार को गढ़ क्षेत्र में गंगा का जलस्तर 198.60 मीटर तक पहुंच गया, जिससे खादर क्षेत्र के ग्रामीणों और किसानों की चिंता गहरा गई है। नयागांव, अब्दुल्लापुर, शेरे कृष्णा वाली मढैया, नयाबांस, और काकाठेर की मढैया जैसे गांवों में फसलें डूबने की कगार पर हैं। गन्ना और धान की हजारों बीघा फसल जलभराव के खतरे से जूझ रही है, वहीं पशुओं के लिए चारे की समस्या भी खड़ी हो गई है। उत्तराखंड में पहाड़ी और पश्चिमी यूपी में मैदानी इलाकों में बारिश होने के कारण गंगा फिर से उफान की ओर बढ़ रही है। खादर के किसान ओमप्रकाश सिंह का कहना है कि अगर पानी और बढ़ा तो खेतों में खड़ी फसलें पूरी तरह खराब हो जाएंगी। बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार बिजनौर बैराज से भी जल छोड़ा गया है। जिसके कारण सोमवार की शाम तक गंगा का जल ...